धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में राम राम दंगल का हुआ आयोजन।

Siddharthnagar News : बुधवार को राप्ती नदी के तट पर स्थित परशुराम वाटिका में मौनी अमावस्या के अवसर पर  कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। यह दो दिवसीय कार्यक्रम धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित किया गया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की आरम्भ  फीता काटकर व  दीप प्रज्वलित कर किया।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती आरंभ करवाते हुए

इस  दंगल में कई प्रदेशों से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेंच दिखाए।पहलवानों के दांव-पेच और ताकतवर मुकाबलों ने दर्शकों को बेहद रोमांचित किया।

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने इस मौके पर कहा कि  भारतीय खेलो  में दंगल महत्वपूर्ण  खेल है।इसके प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए इसका आयोजन किया गया है।

आयोजन के हाइलाइट्स:

  •  गौरव पहलवान सहारनपुर ने भूरा पहलवान हरियाणा को चित कर धूल चटाई।
  •  विनोद पहलवान ने राजेश टाइगर बिहार को परास्त किया।
  •  वीर थापा ने सोनी पहलवान चंडीगढ़ को हराया।
  •  दही चूड़ा वाले बाबा पहलवान ने काला चीता राजस्थान को पटखनी देकर विजई हुए।
  • नम्रता पहलवान उत्तराखंड और संतोषी पहलवान कानपुर के बीच दंगल में नम्रता विजई हुईं।
  • आशीष रावत चौखड़ा व फायर ब्रिगेड जवान डुमरियागंज सुरेन्द्र पहलवान के मध्य सुरेन्द्र पहलवान विजई हुए।
  • दंगल के अंत में प्रदीप शास्त्री हरिद्वार व फकीर बाबा पहलवान के बीच जद्दोजहद में बराबरी पर छूटी। 
कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल,उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत राय,इंस्पेक्टर मुकेश राय,कन्हैया पासवान, बृज बिहारी मिश्रा, पप्पू श्रीवास्तव, मधुसूदन अग्रहरि, लालजी बाबा, अनिल सिंह, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, पप्पू श्रीवास्तव,कार्यक्रम  संयोजक तिलक साहू, चन्द्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, डॉ दशरथ चौधरी, शैलेश सिंह, शत्रुहन सोनी, हरीश पाण्डेय, मक्कू शाही आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
 
Categories:
Similar News

0 comments: