डुमरियागंज ब्लाक में दिव्यांग जनों को वितरित हुए सहायक उपकरण

डुमरियागंज ब्लाक परिसर में गुरुवार को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांग जनों में सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों को 30 ट्राईसाइकिल, 3 कान की मशीन, 6 व्हीलचेयर, 2 स्मार्ट कैन वितरित किया गया।

ट्राईसाइकिल का वितरण करते सांसद जगदम्बिका पाल,विधायक सैय्यदा खातून व अन्य नेता

 

मुख्य अतिथि ने कहा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं हैं। दिव्यांगता को अपनी कमजोरी न समझें। सहायक उपकरण इस अक्षम्ता को समाप्त तो नहीं कर पाएंगे लेकिन उसमें कमी जरूर लाएंगे। इस योजना से लाभार्थियों को स्वावलंबी व सशक्त करने व उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सरकार दिव्यांग जनों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

विशिष्ट अतिथि का बयान

विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून ने कहा कि यह उपकरण दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होंगे। आज दिव्यांग जन शिक्षा, खेल, राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में वह अपना परचम लहरा रहे हैं।

नेताओं का का बयान

पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक की समस्याओं के निदान के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध हैं। सरकार सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है।

उपस्थित नेता व अन्य

पूर्व नपं अध्यक्ष नौगढ़ एसपी अग्रवाल, एडीओ महिला मानसी पटेल, जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी संदीप मौर्य, राजेश द्विवेदी, कुलदीप द्विवेदी, बच्चाराम बौद्ध, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, केशव सिंह, अनुराग उपाध्याय, मनीष सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Categories:
Similar News

0 comments: