UP Budget 2024:उत्तर प्रदेश सरकार पेश की राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट ।

  • बजट पेशकश: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज विधानसभा में 2024-25 का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट को प्रस्तुत किया।

                    बजट पेश करते वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ।
                               

  • बजट की कुल राशि: बजट में उत्तर प्रदेश को 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं शामिल हैं।

  • विशेष परियोजनाएं:

    • अयोध्या के लिए : अयोध्या को वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
    • एयरोसिटी में विकास: लखनऊ में एयरोसिटी का निर्माण 1500 एकड़ में होगा।
    • सोलर सिटी: अयोध्या और वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी में विकसित करने की योजना है।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं:

    • हवाई कनेक्टिविटी: चयनित एयरपोर्ट्स में अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट का विकास किया जा चुका है. इसी के साथ म्योरपुर (सोनभद्र) और सरसावा (सहारनपुर) एयरपोर्ट्स का विकास कार्य भी सरकार द्वारा किया जाएगा।
    • मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक विकास: वाराणसी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, औद्योगिक विकास के लिए बुन्देलखण्ड क्षेत्र में नये औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन।
  • अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स:

    • गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भी 2057 करोड़ 76 लाख रूपये  साथ सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण के  लिए बजट में 500 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
  • वित्त मंत्री का कहना: सुरेश खन्ना ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के लिए 4000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।

    • अयोध्या में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 150 करोड़
    • प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए 2500 करोड़
    • प्रदेश में धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए करोड़ 1750 करोड़
    • कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु योजना के लिए 400 करोड़
    • कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़ और आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़

     

सारांश:

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट में परियोजनाओं के लिए विशेष ध्यान दिया है, जिसमें परिवहन, पर्यटन, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक विकास, और विद्युत संसाधनों को मजबूती देने की योजनाएं हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी कई पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
Categories:
Similar News

0 comments: