धर्म रक्षा मंच ने आयोजित किया हिन्दू नववर्ष महोत्सव।

सिद्धार्थनगर : राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में सोमवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2081 के पूर्व संध्या पर धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में डुमरियागंज महोत्सव 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

बालाजी सरकार से प्रार्थना

कार्यक्रम का आरम्भ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत माता की आरती व बाला जी सरकार के भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना से किया गया।घाटा मेंहदीपुर बालाजी के भव्य श्रृंगार व महाआरती करते हुए सनातनियों ने क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं कुशलता हेतु बालाजी सरकार से प्रार्थना की।

भक्ति गीतों और भजनों ने मनाया महौल


कार्यक्रम में आए हुए कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों व भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।पंकज निगम के बाला जी आयेंगे…, जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे…. आदि भजनों के माध्यम से माहौल राम मय हुआ और जोरदार नारें लगें। इस दौरान विशाल भण्डारा भी चलता रहा।

दीप प्रज्वलित करते पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह


धर्म रक्षा मंच के संरक्षक ने दिया संदेश


धर्म रक्षा मंच के संरक्षक, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हिन्दू नववर्ष हमारी सनातन परंपरा, सनातन संस्कृति, धर्म व राष्ट्र का प्रतीक है।हम प्रत्येक वर्ष  हिन्दू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजन करते है जिससे जनमानस में जागरूकता आयी है कि हमारा नववर्ष 1 जनवरी को नहीं होता है और इससे लोगो का भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ता जा रहा है
 

सम्मानित किया गए 

कार्यक्रम के समापन में धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने घाटा मेंहदीपुर बालाजी सेवक मण्डल बस्ती के महेंद्र मद्धेशिया, विवेक गीरोत्रा, संजय गडिया, पंकज नन्दा, संजीव सिंह, विनय बरनवाल, ज्ञान प्रताप सिंह, दीपक मोदनवाल, सिंगर पंकज निगम, कुमार आदर्श, यूएसए द बैंड गोण्डा टीम के शिवम, उपेंद्र, अंकित कीबोर्ड को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थिति 

 भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, डॉ दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, धर्मराज वर्मा, चंद्रप्रकाश चौधरी, सच्चिदानंद पांडेय ,फतेह बहादुर सिंह, मधुसूदन अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, रमेश लाल श्रीवास्तव, शत्रुहन सोनी, दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, लालजी शुक्ला, राहुल सिंह, कमलेंद्र त्रिपाठी, राजू अग्रहरि, नीरा दुबे, प्रियंका श्रीवास्तव, चंद्रभान, राजन अग्रहरि, अमरेंद्र त्रिपाठी, रमेशधर द्विवेदी, आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Categories:
Similar News

0 comments: