ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में नगरवासियों की रही सक्रिय भागीदारी
जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत डुमरियागंज में मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह आयोजन कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में किया गया, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी।
पाकिस्तानी झंडे को रौंदकर किया विरोध प्रदर्शन
डुमरियागंज-बस्ती मार्ग पर पाकिस्तान का झंडा बिछाकर लोगों ने गाड़ियों और पैरों से उसे रौंदा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'आतंकवाद मुर्दाबाद' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के प्रति सख्त रुख अपनाने की मांग की।
घटना पर पत्रकारों की तीखी प्रतिक्रिया
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने पहलगाम की घटना को कायरतापूर्ण और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर पर्यटकों की हत्या मानवता के विरुद्ध है और भारत सरकार को इसका सख्त जवाब देना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार संजय त्रिपाठी व अजय कुमार पांडेय ने कहा कि जिस तरह लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान के झंडे को रौंदा, उसी तरह भारत सरकार को पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए।
कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस दौरान रूहेल अहमद, रविन्द्र कुमार गुप्ता, वसीम अकरम, सीएल पाण्डेय, सूरज श्रीवास्तव, अंकित अग्रहरि, जेपी सिंह, अवधेश चौधरी, हरीश पाण्डेय, मकेश्वर पाण्डेय, गौतम अग्रहरि, विष्णु श्रीवास्तव, गंगासागर दूबे आदि मौजूद रहे।
0 comments: