वक्फ सुधार अधिनियम गरीब, बेसहारा अल्पसंख्यक परिवारों के हित में : जगदम्बिका पाल

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थनगर द्वारा जिला मुख्यालय नौगढ़ स्थित निजी मैरेज हाल में "वक्फ सुधार अधिनियम जनजागरण अभियान" के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज लोकसभा सांसद एवं जेपीसी चेयरमैन  जगदम्बिका पाल उपस्थित रहे।


गरीब अल्पसंख्यकों को मिलेगा अधिकार

अपने संबोधन में जगदंबिका पाल ने कहा कि वक्फ सुधार अधिनियम देश के गरीब, बेसहारा अल्पसंख्यक परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सच्चर समिति की रिपोर्ट में बोहरा, आधारखानी, पासमंदा, ओबीसी मुस्लिम और मुस्लिम महिलाओं की बदहाली उजागर की गई थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसे नजरअंदाज किया। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने तुष्टीकरण नहीं, सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है।

पहली सरकार जो सम्मान और अधिकार दोनों देती है

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शेशन जमीर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ने मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहली सरकार है जो सभी वर्गों को सम्मान और अधिकार देती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता 

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने की। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में पारित हुआ, जो इतिहास में दर्ज होगा।

विशिष्ट उपस्थिति

कार्यक्रम में शिवनाथ चौधरी, राशिद पठान, खालिक रहमान, सब्बु साहनी, जहीर सुमताज अली, रहमतुल्ला, कलीम खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Categories:
Similar News

0 comments: