कुशीनगर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर के सहयोग से कसया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 110 मरीजों की कैंसर संबंधित प्राथमिक जांच की गई।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया मरीजों का परीक्षण
शिविर में कैंसर अस्पताल के डॉ. सी. पी. अवस्थी व सहायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने गंभीरता से प्रत्येक मरीज की जांच कर उचित परामर्श दिया। मरीजों को अस्पताल द्वारा नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। मरीजों व उनके परिजनों को कैंसर के लक्षण, बचाव एवं इलाज के तरीकों की जानकारी भी दी गई।
जागरूकता का दिया संदेश
डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जैसे फेफड़े, स्तन, प्रोस्टेट, त्वचा, किडनी, रक्त व गले का कैंसर आदि। उन्होंने कहा कि समय पर जांच न होने से मरीज अंतिम चरण में अस्पताल पहुंचते हैं। समय-समय पर जांच और जागरूकता ही बचाव का उपाय है।
कैंसर लाइलाज नहीं - मिथक तोड़ने का प्रयास
शिविर प्रशासक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कैंसर अब लाइलाज नहीं है। आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों और बायोप्सी जैसी जांच से सटीक निदान संभव है। उन्होंने कैंसर के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने की अपील की।
सफल आयोजन में सभी का सहयोग
शिविर में उपस्थित लोगों को कैंसर जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी सहित चिकित्सा स्टाफ व अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 comments: